स्पिक मैके कार्यक्रम अप्रैल से फिर शुरू
चित्तौड़गढ़ 31 मार्च
युवाओं में सांस्कृतिक जागरण के उद्देश्य से संचालित छात्र आन्दोलन स्पिक मैके की चित्तौड़ इकाई अप्रैल माह में देश के दो बड़े कलाकारों को आमंत्रित कर रही है। इसी माह शुरू हो रहे नए सत्र में नौ अप्रैल को युवा कलाकार नेन्सी कुलकर्णी ध्रुपद स्टाइल में सेलो नामक यूरोपियन वाध्य यन्त्र की प्रस्तुति देगी। मूल रूप से कनाडावासी नेन्सी बीते अठाईस वर्षों से संगीत के क्षेत्र में हैं। शास्त्रीय संगीत की यह तालीम उन्होंने डॉ. ऋत्विक सान्याल, उस्ताद जिया मोईनुद्दीन डागर और उस्ताद जिया फरीदुद्दीन डागर से ली है। इकाई अध्यक्ष डॉ.ए एल जैन ने बताया कि तीस अप्रैल को जानीमानी भरतनाट्यम नृत्यांगना रमा वैद्यनाथन चित्तौड़ आयेंगी। प्रतिभावान और नवाचारी प्रवृति की कलाकार वैद्यनाथन ने नृत्य की शिक्षा प्रसिद्द कलाविद यामिनी कृष्णमूर्ति और सरोजा वैद्यनाथन से ली है। रमा वैद्यनाथन ने नृत्य की इस लोकप्रिय विधा में अपनी तरफ से कई अनोखे और सार्थक बदलाव किए हैं।वे इससे पहले भी कई बार चित्तौड़ आ चुकी है।
स्पिक मैके राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य जेपी भटनागर के अनुसार स्पिक मैके का दूसरा वैश्विक अधिवेशन आईआईटी चेन्नई में आगामी आठ से चौदह जून के बीच होगा। अधिवेशन में राष्ट्रीय सलाहकार माणिक के नेतृत्व में लगभग पंद्रह सदस्यीय दल भाग लेगा। प्रतिभागिता के लिए आये हुए नामों पर योगदान और सक्रियता के आधार पर स्क्रीनिंग करके अंतिम चयन इसी सप्ताह किया जाएगा।
डॉ. एएल जैन
अध्यक्ष
Comments