प्रेस विज्ञप्ति
स्पिक मैके का अंतरराष्ट्रीय अधिवेशन चेन्नई में
चित्तौड़गढ़ 18 फरवरी
सांस्कृतिक रूप से संचालित छात्र आन्दोलन स्पिक मैके का दूसरा अंतर्राष्ट्रीय अधिवेशन आठ से चौदह जून तक चेन्नई में होगा। संस्था की स्थानीय शाखा के अध्यक्ष डॉ.ए.एल.जैन के अनुसार यह सात दिवसीय आयोजन आईआईटी चेन्नई में होगा जहां विश्व के कई देशों से लगभग डेढ़ हजार प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। चित्तौड़गढ़ से भी प्रतिभागिता निभाने वाले सदस्यों का पंजीकरण किया जा रहा है।पंद्रह मार्च तक हुए पंजीकरण के बाद सदस्यों की स्क्रीनिंग भी की जाएगी। गौरतलब है कि इस सालाना महोत्सव में देश के लगभग पचास नामी कलाविदों की प्रस्तुतियां और कार्यशालाओं के माध्यम से विभिन्न कलाओं को बहुत करीब से देखने और सुनने का मौक़ा मिलता रहा है। आयोजन में चालीस से भी अधिक हस्त कलाकार अपनी प्रदर्शनी लगाने के साथ ही विद्यार्थियों को अपनी कला सिखायेंगे। इधर स्पिक मैके सदस्यों ने इसी सप्ताह दिवंगत हुए जानेमाने बांसुरी वादक पंडित रघुनाथ सेठ, दक्षिण भारतीय गायक संगीत कलानिधि आर के श्रीकांतन और साहित्यकार अमरकांत के चले जाने पर शोक व्यक्त किया है।
डॉ ए एल जैन
स्पिक मैके चित्तौड़गढ़ अध्यक्ष
Comments