Featured

चित्तौड़ में रेडियो किसान पत्रिका का विमोचन संपन्न

चित्तौड़गढ़  पंद्रह फरवरी,2014 

आकाशवाणी चित्तौड़गढ़ के द्वारा पंद्रह फरवरी को सेंथी स्थित कृषि विज्ञान केंद्र के सभागार में रेडियो किसान दिवस समारोह का आयोजन किया गया और इसी अवसर पर ज़िले के किसानों और कृषि वैज्ञानिकों के बीच रेडियो किसना पत्रिका का विमोचन भी हुआदिनभर चले आयोजन में अध्यक्षता आकाशवाणी केंद्र निदेशक विजय इसरानी ने कीजे एस कटारा, एस डी  धाकड़, एल एन बैरवा और प्रगतिशील किसान मेघा शर्मा ने विशिष्ट अतिथि  की भूमिका अदा की कार्यक्रम प्रमुख चिमनाराम ने आगंतुकों का स्वागत करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजनों से कृषि वैज्ञानिकों,किसानों और मीडिया की नजदीकी बढ़ती है इसी मौके पर आकाशवाणी चित्तौड़ द्वारा लगातार दूसरे वर्ष प्रकाशित और विमोचित रेडियो किसान पत्रिका के बारे में आयोजन संयोजक और कार्यक्रम अधिकारी योगेश कानवा ने कहा कि पूरे देश के छियानवे किसानवाणी कार्यक्रम प्रसारित करने वाले केन्द्रों में चित्तौड़ ही एकमात्र ऐसा केंद्र है जहां ऐसी पत्रिका का प्रकाशन किया गया है

मुख्य अतिथि पंकज यादव ने नाबार्ड द्वारा किसानों को देय ऋण सुविधाओं और किसान क्रेडिट कार्ड के बारे में विस्तृत जानकारी दी।कृषि विज्ञान केंद्र के प्रमुख एस डी धाकड़ ने किसानों का वैज्ञानिक रीती-नीति का आव्हान किया।कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक एन एल बैरवा ने विभाग द्वारा जारी नीतियों के प्रचार-प्रसार के लिए आकाशवाणी का आभार जताया और आगे भी सहयोग की अपेक्षा की।इस कार्यक्रम में आकाशवाणी के आकस्मिक कलाकारों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से उपस्थित प्रतिभागियों का मन मोह लिया।अपने अध्यक्षीय उदबोधन में केन्द्राध्यक्ष विजय इसरानी ने इस तरह के उत्सवों के आयोजनों पर और अधिक बल दिया।इसी उत्सव में आये हुए किसानों के लिए खेतीबाड़ी से जुड़ी प्रश्नोत्तरी भी आयोजित की गयीआभार जे के पुर्बिया  ने व्यक्त किया

Comments