Featured

डॉ. सत्यनारायण व्यास की लम्बी कविता-'कथा हमारे उस घर की'

हमारे अपनी माटी परिवार के सम्पादक मंडल सलाहकार डॉ. सत्यनारायण व्यास की एक मौलिक और अप्रकाशित लम्बी कविता का ऑडियो यहाँ हम साझा कर रहे हैं.ये कविता कई सारे देशज शब्दों के हिन्दी कविता में सार्थक प्रयोग का दस्तावेज़ साबित होगी.मूल रूप से उनके अपने जीवन की सच्ची कहानी कहती ये कविता उनकी बेटी डॉ. रेणु व्यास ने रिकोर्ड की है और उसका ये सम्पादन मैंने(माणिक )किया है.आप इस कविता को यहाँ व्यास जी के फोटो पर क्लिक कर सुन सकेंगे.

Comments