नितिन सुराणा मूल रूप से चित्तौड़ के युवा साथी हैं। नवाचारी सोच के साथ चिंतन के स्तर पर बहुत गहरी समझ रखने वाले युवा हैं। किसी दौर में विज्ञान पढ़ते हुए बाद के समय में प्रबंधन की पढाई तक गए। सालों तक स्पिक मैके जैसे छात्र आन्दोलन के सक्रीय कार्यकर्ता रहे हैं। वर्तमान में रिलायंस में पुणे में अधिकारी हैं। सहज, सरल और ज़माने के हिसाब से अपडेट हैं। ग़ज़लों और फ़िल्मी गीत गाने की रुचियाँ से लबरेज है। एक तरफ सूफी संगीत को लेकर विशेष रूचि पालते हैं वहीं दूसरी तरफ प्रकृति से विशेष लगाव है। कभी कभार फोटोग्राफी भी कर लेते हैं। उन्हीं क्लिक्स में से कुछ छायाचित्र आपके साथ साझा कर रहे हैं।
मोबाइल संपर्क 09370249014
Comments