Featured

'बाबू मोशाय ,ज़िंदगी बड़ी होनी चाहिए लम्बी नहीं'


( पंजाबी में 'काके' शब्द से काका बने राजेश खन्ना हमें बहुत याद आयेंगे।उनका पूरा जीवन इस सिनेमा को बहुत से नायाब तोफे दे गया।आज राजेश खन्ना उर्फ़ जतिन खन्ना हमारे बीच नहीं रहे मगर उनकी फिल्मों से गुज़रते हुए उनका अदद चेहरा बहुत अपना सा लगता है। याद आता है 'आनंद क फिल्म का वो संवाद जिसमें जीवन का अनुभव बड़ी साफगोई से झलकता है कि  'बाबू मोशाय ,ज़िंदगी बड़ी होनी चाहिए लम्बी नहीं' प्रस्तुत है आकाशवाणी चित्तौड़ से अठ्ठारह जुलाई रात नौ बजे 'राजेश खन्ना पर केन्द्रित कार्यक्रम की एक रिकोर्डिंग श्रोताओं के हित में यहाँ प्रसारित हुए अपनी माटी की तरफ से राजेश बाबू को हमारी श्रृद्धांजली -सम्पादक  )


आलेख@माणिक 


माणिक,




Comments