कथामंच, 2013
निराला सभागार, इलाहाबाद विश्विद्यालय परिसर में
( जन संस्कृति मंच के ‘कथा समूह’ का पहला आयोजन)
तिथि-21-22, दिसम्बर । स्थान-इलाहाबाद ।
21 दिसम्बर
1-उद्घाटन सत्र (21 दिसम्बर, प्रातः 11 से अपराह्न 2 बजे तक) ।
विषयः कथावर्ष 2013: साल भर की कहानियां -स्वरूप और संभावनाएं ।
2- द्वितीय सत्र (21 दिसम्बर, अपराह्न 3 बजे से 6 बजे तक) ।
विषयः आज का समय और हिन्दी-उर्दू उपन्यास
22 दिसम्बर
3-तीसरा सत्र ( 22 दिसम्बर, प्रातः 11 बजे से अपराह्न 2 बजे तक) ।
विषयः अमरकांत की कहानी ‘हत्यारे’ और आज का समय
4-चैथा और अंतिम सत्र ( 22 दिसम्बर, अपराह्न 3 बजे से 6 बजे तक ) ।
विषयः पूरन हार्डी की कहानी- 'बुड़ान"
और
नूर जहीर की कहानी- 'सिगरेट वाली मजार'
का पाठ और उसमें निहित समय संसार पर चर्चा।
सहभागी कथाकार /आलोचक
शिवमूर्ति ,मैनेजर पाण्डेय, शम्सुर्रहमान फारुकी, नूर जहीर,रविभूषण,सुभाष चन्द्र कुशवाहा, भालचन्द्र जोशी, राजेन्द्र कुमार, रणेन्द्र , सुरेश कांटक, अवधेश प्रीत, महेश कटारे, अल्पना मिश्र, मदनमोहन, योगेन्द्र आहूजा,पंकज मित्र,अली अहमद फातमी,अहमद सगीर, अनिता भारती,चरण सिंह पथिक,हरिनारायण, कैलाश बनवासी, रमेशचन्द्र मीणा, बजरंग बिहारी तिवारी, अशोक भौमिक, बलभद्र, विन्देश्वरी, अनिता गोपेश, चन्द्रेश्वर,हरिशचंद्र पाण्डेय,हरिओम, उर्मिला जैन , बलराज पाण्डेय, असरार गांधी, जावेद इस्लाम, विनोद कुमार श्रीवास्तव,केदार मीणा, राजेश कुमार, अजय कुमार,रतन वर्मा, सुधीर सुमन,विद्याधर शुक्ल, अजित पुष्कल,बृजेश,मार्तंड, नीलम शंकर,अनिलरंजन भौमिक, मुरलीधर, कालेश्वर गोप,हेमंत,प्रियम अंकित, प्रियदर्शन मालवीय, जितेन्द्र कुमार सुभाष गांगुली, अरविन्द कुमार, माह तलत, राम कुमार तिवारी, सत्यकेतु तथा अशरफ अली बेग
निवेदक
सुभाष चन्द्र कुशवाहा (संयोजक, कथा समूह)
09415582577, sckushwaha@gmail.com
कार्यक्रम स्थल : निराला सभागार, इलाहाबाद विश्विद्यालय परिसर
संपर्क : प्रणय कृष्ण- 09415637908
के .के . पाण्डेय - 09415366520
Comments