Featured

शोध पत्रिका ‘समवेत‘ का विमोचन

कपासन निवासी डा. नवीन नन्दवाना द्वारा संपादित अर्द्धवार्षिक शोध पत्रिका ‘समवेत‘ का विमोचन महामहीम राज्यपाल श्रीमती मारग्रेट अल्वा द्वारा सिटी पैलेस के ऐतिहासिक सभागार ‘दरबार हाल‘ में किया गया।हिन्दी विभाग मोहनलाल सुखाडि़या विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत डा. नवीन नन्दवाना के संपादन में प्रकाशित अर्द्धवार्षिक शोध पत्रिका ‘समवेत‘ के प्रवेशांक का विमोचन सार्क देशों के कुलपतियों के सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में राजस्थान की राज्यपाल महामहीम मारग्रेट अल्वा, अरविंद सिंह मेवाड़, काबुल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. मोहम्मद हिदायती, प्रो. आई. वी. त्रिवेदी, कुलपति, मोहनलाल सुखाडि़या विश्वविद्यालय एवं हिंदुस्तान जिंक के एच. आर. मेहता के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में सार्क देशों के कुलपतियों सहित लगभग 70 शिक्षाविद् हिस्सा ले रहे थे।

साहित्य, संस्कृति एवं शिक्षा से संबंधित अंतर्राष्ट्रीय मानक क्रम संख्या धारित इस पत्रिका में विविध विषयों पर पंद्रह शोध आलेख संकलित हैं। पत्रिका से साहित्य, संस्कृति एवं शिक्षा के क्षेत्र में हो रही शोध को बढ़ावा मिलेगा। पत्रिका के इस अंक में देश भर के ग्यारह राज्यों के महाविद्यालयों/विश्वविद्यालयों के प्राध्यापकों के आलेख संकलित हैं। पत्रिका का यह अंक बाजारवाद, मीडिया, स्त्री एवं दलित विमर्श के साथ-साथ समकालीन कविता, कहानी एवं वैश्वीकरण के मुद्दों पर आधारित है। पत्रिका का आगामी अंक जनवरी, 2014 में प्रकाशित होगा। 

ज्यदा जानकारी यहाँ 

नवीन नंदवाना 
असिस्टेंट प्रोफेसर मोहनलाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी 
उदयपुर 
फ़ोन 9828351618
nandwana.nk@gmail.com

Comments