Featured

उदयपुर फिल्म फेस्टिवल में आएंगी 'कमलाबाई' की निर्देशक रीना मोहन

'कमलाबाई' की निर्देशक रीना मोहन होंगी दर्शकों से रू--रू

ऍफ़.टी.आई.आई. की स्नातक रीना मोहन ने अब तक पचास से ज्यादा फीचर फिल्मों, टी.वी. सीरियल्स और दस्तावेजी फिल्मों का सम्पादन किया है . 'कमला बाई' उनके द्वारा निर्देशित पहली फिल्म थी जो राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय स्टार पर चर्चित-प्रशंसित और सम्मानित हुई है. अब तक वे दस से ज्यादा फिल्मों का निर्देशन और पटकथा लेखन कर चुकी हैं, उनके खाते में तीन राष्ट्रीय पुरस्कार और एक अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार हैं. भारत में मूक सिनेमा के दौर और उसमें स्त्रियों के योगदान पर उनका गहन शोध है. वे अनेक अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोहों की जूरी सदस्य हैं और नई दिल्ली में होने वाले वार्षिक फिल्म समारोह 'एशियन विमेंस फिल्म फैस्टिवल' (IAWRT) की मैनेजिंग ट्रस्ट्री हैं.

कमला बाई / निर्देशक रीना मोहन / 15 सितम्बर / 1.30

पहला 'उदयपुर फिल्म फेस्टिवल'(14-15- सितम्बर,2013 )


क्या आप कमला बाई को जानते हैं ? वे भारतीय सिनेमा की पहली स्त्री अभिनेता थीं . बानवे वर्षीय कमला बाई के साक्षात्कार पर आधारित इस फिल्म से गुजरना , सिनेमा में स्त्रियों के आगमन, उससे हुई उथल पुथल और कशमकश के रोमांचक दौर से गुजरना है.संघर्ष और जिंदादिली का प्रतीक - कमलाबाई गोखले

Comments