Featured

स्पिक मैके का आगामी आयोजन उन्नीस सितम्बर को

प्रेस विज्ञप्ति
स्पिक मैके का आगामी आयोजन उन्नीस सितम्बर को

चित्तौड़गढ़ 4 सितम्बर,2013 

युवाओं में भारतीय शास्त्रीय संगीत और संस्कृति के संवर्धन हेतु प्रयासरत छात्र सहभागी आन्दोलन स्पिक मैके की चित्तौड़ शाखा अध्यक्ष डॉ ए एल जैन ने बताया कि विरासत-2013 का आगामी कार्यक्रम उन्नीस सितम्बर को होगा जिसमें जयपुर के प्रसिद्द युवा कलाकार सलिल भट्ट अपनी ही आविष्कृत सात्विक वीणा का वादन करेंगे। गौरतलब है कि सलिल भट्ट को पंडित विश्वमोहन भट्ट जैसे वैश्विक पहचान के पिता  और गुरु मिले हैं, इसी कड़ी में बीस को ग्वालियर घराने की सिद्धहस्त हिन्दुस्तानी शास्त्रीय गायिका डॉ मीता पंडित अपनी प्रस्तुति देगी। विरासत के अक्टूबर माह में आयोज्य कार्यक्रमों में आठ को दूरदर्शन की टॉप ग्रेड भरतनाट्यम नृत्यांगना पूर्वाधनाश्री विलासिनी नाट्य प्रस्तुत करेंगी।पूर्वाधनाश्री को साल 2009  में उस्ताद बिस्मिल्लाह खान युवा सम्मान  से नवाज़ा जा चुका है।ये सभी कलाकार विश्व के कई देशों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर चुके हैं।गौरतलब है कि विलासिनी नाट्य आन्ध्रप्रदेश की मंदिर परम्परा से जुडी नाट्य शैली है।

डॉ जैन यह भी बताया कि आगामी राष्ट्रीय स्कूल इंटेंसिव  सत्रह से तेईस अक्टूबर के बीच अलोंस पब्लिक स्कूल, रायपुर,छत्तीसगढ़ में करेगा। इस अधिवेशन में स्कूल शिक्षा से  जुड़े विद्यार्थी अपने अध्यापकों के साथ प्रतिभागिता निभा सकते हैं

सचिव,
स्पिक मैके 

Comments