Featured

प्रेस विज्ञप्ति सात्विक वीणा वादन उन्नीस सितम्बर को

प्रेस विज्ञप्ति 
सात्विक वीणा वादन  उन्नीस सितम्बर को

चित्तौड़गढ़ 18  सितम्बर,2013 

युवाओं में भारतीय शास्त्रीय संगीत और संस्कृति के संवर्धन हेतु प्रयासरत छात्र सहभागी आन्दोलन स्पिक मैके की चित्तौड़ शाखा अध्यक्ष डॉ ए.एल. जैन और वरिष्ठ सलाहकार मुन्ना लाल डाकोत ने बताया कि विरासत-2013 का आगामी कार्यक्रम उन्नीस सितम्बर को होगा जिसमें जयपुर के प्रसिद्द युवा कलाकार सलिल भट्ट अपनी ही आविष्कृत सात्विक वीणा का वादन करेंगे। गुरुवार दिन में सवा बारह बजे पहला कार्यक्रम  विशाल अकादमी  सैकंडरी स्कूल और दोपहर तीन बजे चंदेरिया स्थित डीपीएस सैन्कदारी स्कूल में होगा। दोनों ही प्रस्तुतियों का संयोजन बी.डी.कुमावत और दीपेश भटनागर करेंगे। गौरतलब है कि सलिल भट्ट को पंडित विश्वमोहन भट्ट जैसे वैश्विक पहचान के पिता  और गुरु मिले हैं।  वैश्विक परिदृश्य पर अपने कला कौशल के कारण  सलिल भट्ट का बड़ा नाम है। उन्हें महाराणा मेवाड़ फाउंडेशन सहित जूनो अवार्ड  नोमिनेशन भी मिल चुका है। इस यात्रा में उनके साथ तबला वादक हिमांशु महंत रहेंगे।

बीस सितम्बर दिन में सवा बारह बजे लोकप्रिय शास्त्रीय गायिका डॉ मीता पण्डित अपनी प्रस्तुति बोजुन्दा स्थित विजन कॉलेज में देंगी। संस्थान के सचिव राजेन्द्र पारीक और निदेशक साधना मंडलोई के अनुसार आयोजन की तैयारियां  शुरू हो चुकी है। डॉ मीता ग्वालियर घराने की प्रखर हस्ताक्षर हैं।विश्व के लगभग तमाम देशों में  गायन कर चुकी मीता पंडित को एल के पंडित जैसे दिग्गज गायकों की विरासत मिली हैं।बिस्मिल्लाह खां युवा पुरूस्कार सहित वह आकाशवाणी की  गायिका हैं।

सचिव,स्पिक मैके

Comments