Featured

कवि गगन का "सृजन पर्व " 3 अक्टूबर को

भोपाल। 
कवि विष्णु नागर
चार दशकों से साहित्य और पत्रकारिता में संलग्न महेन्द्र गगन के रचनात्मक आयामों को संजोता एक आत्मीय समारोह ३ अक्टूबर की शाम ६ बजे एन.टी.टी. टी.आई. सभागार में आयोजित किया जा रहा है. वनमाली सृजन पीठ के संयोजन में हो रहे इस सृजन पर्व में श्री गगन द्वारा  रचित प्रेम कविताओं के संग्रह "तुमने छुआ " का लोकार्पण होगा। इस प्रसंग के साथ गगन की साठवीं सालगिरह के निमित्त भोपाल की साहित्यिक-सांस्कृतिक संस्थाएं उनका समवेत अभिनन्दन करेंगी। सृजन पीठ के समन्वयक - वरिष्ठ कला समीक्षक विनय उपाध्याय के अनुसार समारोह के  अतिथि हिंदी के सुप्रसिद्ध कवि विष्णु नागर और लीलाधर मंडलोई होंगे।अध्यक्षता कथाकार-कवि संतोष चौबे करेंगे जबकि राजेश जोशी, विजयदत्त श्रीधर और ध्रुव शुक्ल श्री गगन के व्यक्तित्व और सृजन के विविध पहलुओं को रेखांकित करेंगे। कथाकार-आलोचक शशांक ,मुकेश वर्मा और रेखा कस्तवार द्वारा आकल्पित यह समारोह महेन्द्र गगन के रचना पाठ के साथ संपन्न होगा। 


-वनमाली सृजन पीठ द्वारा जारी -9826392428

Comments