Featured

उत्तराखंड पीडि़तों के सहायतार्थ दोदिवसीय चित्र प्रदर्शनी संपन्न

जन कला समूह (पीपुल्स आर्ट ग्रुप)
जसम के जन कला समूह ने अपना पहला आयोजन किया

नई दिल्ली: 11 अगस्त 2013

दिल्ली के प्रतिष्ठित और संभ्रात कला परिदृश्य में जन कला समूह और संस्क्रूति की ओर से आइफैक्स कला दीर्घा में 10-11 अगस्त को आयोजित दो दिवसीय चित्र प्रदर्शनी ने अपनी सशक्त छाप छोड़ी। जसम के जन कला समूह (पीपुल्स आर्ट ग्रुप) का यह पहला आयोजन था, जो उत्तराखंड के आपदा पीडि़तों के सहायतार्थ आयोजित था। इस प्रदर्शनी के उद्देश्यों के बारे में बात करते हुए इस संस्था के श्री विजय कुमार ने बताया कि हमारा उद्देश्य उत्तराखंड के आपदा पीडि़तों को मदद करने के साथ-साथ आम लोगों के पास पहुंचने का भी था। हमें सबसे बड़ी खुशी इस बात से है कि इसमें दिल्ली के कुछ युवा चित्रकारों को छोड़कर शेष सभी देश के छोटे-छोटे शहरों में काम करने वालों के चित्र थे। जन कला समूह के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि मानी जाएगी।

जन कला समूह ने अपने घोषणा पत्र में ही स्पष्ट किया है कि हम बाजारवाद के फलस्वरूप विकसित हुए मेट्रो-कला के खिलाफ छोटे शहरों की कला को आम लोगों तक पहुंचाने के लिए समर्पित रहेंगे। इस उद्देश्य के लिहाज से इस प्रदर्शनी ने शत प्रतिशत अपनी सार्थकता साबित की है। लगभग 40 चित्रकारों के चित्र इस प्रदर्शनी में प्रदर्शित किए गए। प्रदर्शनी में आलोचक रामजी राय, जसम महासचिव प्रणय कृष्ण, प्रो. चमनलाल, लेखक प्रेेमपाल शर्मा, हर्ष डोभाल, पत्रकार रवीश कुमार, पंकज श्रीवास्तव, फिल्मकार संजय जोशी समेत अनेक संस्कृतिकर्मियों और कलाप्रेमियों ने शिरकत की। इस प्रदर्शनी में प्रदर्शित सभी चित्र पहले ही दिन लोगों ने अपने व्यक्तिगत संग्रहों के लिए क्रय कर लिए थे। 

सुधीर सुमन, जन संस्कृति मंच द्वारा जारी
09868990959

Comments