Featured

कवि उद्भ्रांत ने बच्चनजी के सौ पत्र वर्धा विश्वविद्यालय को सौंपे

वर्धा:
हिंदी के शीर्ष कवि और ‘मधुशाला’ के रचयिता डॉ. हरिवंशराय बच्चन के लिखे पत्र महात्मा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हिंदी विश्व विद्यालय को प्राप्त हुए विगत दिनों सुविख्यात कवि रमाकांत शर्मा ‘उद्भ्रांत’ ने हरिवंशराय बच्चन द्वारा उन्हें लिखे सौ पत्र विश्वविद्यालय के कुलपति विभूति नारायण राय को स्वामी सहजानंद सरस्वती संग्रहालय में सहेजकर रखने के लिए प्रदान किए। इन पत्रों में खासकर उस दौर की साहित्यिक चर्चाओं का ज़िक्र मिलता है। संग्रहालय में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान इन पत्रों को सौंपा गया। इस अवसर पर संग्रहालय के प्रभारी तथा अनुवाद एवं निर्वचन विद्यापीठ के अधिष्ठाता प्रो. देवराज, प्रो. मनोज कुमार, प्रो. अनिल कुमार राय, वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश चंद्रायन, डॉ. अनवर अहमद सिद्दीकी, डॉ. श्रीरमन मिश्र, अशोक मिश्र, बी.एस. मिरगे आदि प्रमुखता में उपस्थित थे।


प्रेषक:
वी.एस. मिरगे
जनसंपर्क अधिकारी,
महात्मा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हिंदी विभाग, वर्धा

Comments