Featured

'आमद' के ज़रिए राजस्थान के चितेरे मुम्बई में




चित्तौड़गढ़।राजस्थान के तीन युवा चित्रकार मुंबई की लोकप्रिय आर्ट गैलेरी नेहरु आर्ट सेंटर,वर्ली में अपनी कलाकृतियों का ग्रुप शो करेंगे। अपनी माटी पत्रिका के सयुंक्त तत्वावधान में आगामी बारह से अठारह अगस्त हो रहे आमद शीर्षक के इस आयोजन में कंटेम्परेरी आर्ट से जुड़े तीन चितेरे अपने मौलिक काम को नवाचारी विवेक के साथ प्रस्तुत करेंगे उदघाटन बारह अगस्त को शाम पाँच बजे होगा। चित्र तेरह से अठारह अगस्त तक रोजाना सुबह ग्यारह से शाम सात बजे तक प्रदर्शित होंगे 

गौरतलब है कि इस शो में चित्तौड़गढ़ से  बेगूं के पाछुन्दा गाँव का मुकेश शर्मा भी अपनी पेंटिंग के साथ शिरकत कर रहा है शो के संयोजक मुकेश इससे पहले भी मुम्बई में कई शो कर चुका है बाकी दो युवाओं में उदयपुर के शोधार्थी सुनील निमावत और शोधार्थी दीपिका माली जैसी संभावनाशील और उर्जावान चित्रकार शामिल हैं। तीनों चित्रकारों की चित्रांकन शैली भिन्न-भिन्न होने से प्रदर्शनी में एक अलग आकर्षण रहेगा मूल रूप से समसामयिक मुद्दों पर केन्द्रित अपने विचारों को चित्रों के ज़रिए संजोने वाले इन युवा सृजनकर्ताओं की सात-सात कृतियों का प्रदर्शन होना है जहां मुकेश ऑइल वर्क करता है वहीं सुनील निमावत वूड कट और दीपिका माली चारकोल में सिद्धहस्त है शो देखने हेतु देशभर के लगभग आठ सौ छोटे-बड़े चित्रकार आयेंगे
 आमंत्रण पत्र 


मुकेश शर्मा,अपनी माटी पत्रिका

Comments