Featured

उदयपुर में कवि गोष्ठी

उदयपुर
राजस्थान साहित्य अकादमी, प्रसंग संस्थान एवं डॉ. मोहन सिंह मेहता मेमोरियल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर दिनांक 14 अगस्त, 2013 बुधवार को अपरान्ह 3 बजे विद्याभवन ऑडिटोरियम देवाली के सभागार में ‘‘कवि गोष्ठी’’ का आयोजन किया जा रहा है।अकादमी अध्यक्ष  वेद व्यास ने बताया कि इस ‘कवि गोष्ठी’ में भाषायी एकता स्थापित करने के उद्देश्य से प्रतिभागी कविगण हिन्दी, राजस्थानी एवं उर्दू भाषा में देश-प्रेम से ओत-प्रोत कविताओं का पाठ करेंगे।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए गोष्ठी संयोजक डॉ. इन्द्र प्रकाश श्रीमाली  ने बताया कि इस ‘‘कवि गोष्ठी’’ में उदयपुर संभाग के चुनिन्दा कवि और गीतकार  राष्ट्रीय एकता, साम्प्रदायिक सद्भाव , भाईचारा एवं सद्भावना से संबंधित काव्य रचनाओं का पाठ करेंगे। गोष्ठी में नन्द चतुर्वेदी, डॉ. भगवतीलाल व्यास,आबिद अदीब, किशन दाधीच, इकबाल हुसैन ‘‘इकबाल’, श्रेणीदान चारण, उपेन्द्र अणु, डॉ. मधु अग्रवाल, डॉ. तसनीम खानम, फतहलाल गुर्जर ‘अनोखा’, डॉ. प्रभा वाजपेयी, डॉ. गोपाल ‘राजगोपाल’,डॉ. महेन्द्र भानावत,शाहिद अजीज आदि की भागीदारी रहेगी।

Comments