Featured

‘समकालीन हिन्दी आलोचना और मैनेजर पाण्डेय’ पर राष्ट्रीय संगोष्ठी

लखनउ में 24 अगस्त को प्रसिद्ध आलोचक मैनेजर पाण्डेय के आलोचना कर्म -‘समकालीन हिन्दी आलोचना और मैनेजर पाण्डेय’ पर राष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजित है। इसके मुख्य वक्ता रवि भूषण हैं तथा अध्यक्षता नरेश सक्सेना करेंगे। अन्य वक्ताओं में प्रणय कृष्ण, वीरेन्द्र यादव, चन्द्रेश्वर, रामाज्ञा राय आदि हैं।

दूसरे दिन 25 अगस्त को मुक्तिबोध की कविता ‘अंधेरे में’ पर कार्यक्रम है। मुक्तिबोध की इस कविता के पचास साल पूरे हो रहे हैं। ‘‘लोकतंत्र के ‘अंधेरे में’ पचास साल’’ विषय पर आयोजित इस संगोष्ठी के मुख्य वक्ता मैनेजर पाण्डेय हैं। अध्यक्षता रवि भूषण करेंगे तथा अन्य वक्ता नरेश सक्सेना व प्रणय कृष्ण हैं। 

पहले दिन का कर्यक्रम मालवीय सभागार, लखनउ विश्वविद्यालय में दिन के 10.30 बजे से होगा, वहीं दूसरे दिन की गोष्ठी ए पी सेन हॉल में 11 बजे से होगी। हिन्दी विभाग, लखनउ विश्वविद्यालय व जन संस्कृति मंच के द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित इस कार्यक्रम में आप सादर आमंत्रित हैं। 

कार्यक्रम के लिए संपर्क सूत्र है: 
  1. कौशल किशोर - 9807519227, 
  2. रविकांत - 9451945847 
  3. चन्द्रेश्वर - 9236183787

Comments