Featured

"दाएँ या बाएँ" :पहला 'उदयपुर फिल्म फेस्टिवल'(14-15- सितम्बर,2013 )



उदयपुर फ़िल्म फ़ेस्टिवल में दूसरे दिन दिखाई जाने वाली बेला नेगी द्वारा निर्देशित फ़िल्म "दाएँ या बाएँ" पर केन्द्रित पोस्टर, जिसे हमारे साथी अंतरिक्ष दाधीच ने पोस्टर कार्यशाला में बनाया है।


वैश्वीकरण पर व्यंग्य करती यह फ़िल्म 15 सितंबर को 3 बजे प्रदर्शित की जायेगी और इसके ठीक बाद बेला नेगी दर्शकों के साथ बातचीत करेगी।

Comments