Featured

पहला 'उदयपुर फिल्म फेस्टिवल'(14-15- सितम्बर,2013 )

आम जन के मुद्दों की पैरवी करने और उन पर आवाज़ उठाने वाले अभियान "प्रतिरोध का सिनेमा" के अंतर्गत झीलों की नगरी उदयपुर में आने वाले सितंबर माह की 14 व 15 तारीख को उदयपुर फिल्म सोसाइटी और जन संस्कृति मंच के द्वारा "उदयपुर फिल्म फेस्टिवल" का आयोजन किया जायेगा। यह आयोजन आम लोगों के सहयोग एवं भागीदारी से होगा। https://www.facebook.com/filmsociety.udaipur?hc_location=timeline

Comments