Featured

आशीष नैथानी का कविता संग्रह 'तिश्नगी' लोकार्पित

हैदराबाद 8 जुलाई, 2013

'साहित्य मंथन' के तत्वावधान में दक्षिण भारत हिंदी प्रचार सभा के परिसर में आयोजित समारोह में यहाँ कवि आशीष नैथानी सलिल के प्रथम कविता संग्रह 'तिश्नगी' का लोकार्पण उच्च शिक्षा और शोध संस्थान के आचार्य डॉ.ऋषभदेव शर्मा के हाथों संपन्न हुआ. अध्यक्षताभास्वर भारतके संपादक डॉ.राधेश्याम शुक्ल ने की. विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे प्रो.एम.वेंकटेश्वर, डॉ.अहिल्या मिश्र और दीपांकर जोशी ने कवि की शुभकामनाएँ दीं. इस अवसर पर आशीष नैथानी ने अपनी प्रमुख कविताएँ पढ़कर सुनाई. ‘साहित्य मंथनकी ओर से उनका अभिनन्दन भी किया गया. लोकार्पित पुस्तक की समीक्षा डॉ.बी.बालाजी ने की. कार्यक्रम का संचलान डॉ.गुर्रमकोंडा नीरजा ने किया. आरंभ में कवयित्री ज्योति नारायण ने सरस्वती वंदना की. इस अवसर पर डॉ.के.बी.मुल्ला, एस.राधाकृष्णन, गुरुदयाल अग्रवाल, डॉ.करन सिंह ऊटवाल, अशोक तिवारी, राधाकृष्ण मिरियाला, वी.कृष्णा राव, डॉ.सीमा मिश्रा, जी,संगीता, प्रियांकी, प्रिया जोशी, बाबा साहब, श्रीनु, विलास, राजू, फातिमुन्निसा, श्यामला, अम्बिका, शबाना, केदारेश्वरी, एन.एप्पल नायुडु, पी.पावनी, देवराजन, संदीप सिंह, संजात, तारीख रहमान और शोयब अक्रम आदि साहित्य प्रेमी उपस्थित रहें

- डॉ.गुर्रमकोंडा नीरजा
सहायक संपादकभास्वर भारत’, सह संपादकस्रवन्ति
प्राध्यापक, उच्च शिक्षा और शोध संस्थान,दक्षिण भारत हिंदी प्रचार सभा,
खैरताबाद, हैदराबाद – 500004,मोबाइल – 09849986346

Comments