Featured

प्रेमचंद के सृजन पर केन्द्रित संवाद ‘प्रेमचंद की दुनिया’

जयपुर
राजस्थान साहित्य अकादमी तथा पीपुल्स मीडिया थियेटर के संयुक्त तत्वावधान में 04 अगस्त, 2013 को जवाहर कला केन्द,  जयपुर में प्रेमचंद के सृजन पर केन्द्रित संवाद ‘प्रेमचंद की दुनिया’ का आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध में जानकारी देते हुए अकादमी सचिव डॉ. प्रमोद भट्ट ने बताया कि समारोह का प्रथम सत्र ‘प्रेमचंद और हमारा समय’ विषय पर  केन्द्रित होगा। इसका उद्घाटन वेद व्यास, अध्यक्ष राजस्थान साहित्य अकादमी द्वारा किया जाएगा। इसमें प्रमुख विचारक प्रो. रवि श्रीवास्तव, प्रो. नंदकिशोर पाण्डे, प्रो. रेणु शाह होंगे। सत्र का संयोजन डॉ. उर्वशी शर्मा करेंगी।

द्वितीय संवाद सत्र ‘प्रेमचंद की कथाओं का वाचन व विचार’ पर केन्द्रित होगा। इसमें ‘मंदिर और मस्जिद’ कथा का श्री अनिल भागवत और ‘ब्रह्म का स्वांग’ कथा का सुश्री ममता माथुर तथा सुनील शर्मा वाचन करेंगे। इस सत्र के विचारक प्रो. मोहन श्रोत्रिय होंगे। कार्यक्रम के संयोजक अशोक राही, अध्यक्ष पीपुल्स मीडिया थियेटर, जयपुर हैं।

Comments