मुम्बई (भारत )
चित्रांकन के इलाके से एक खबर ये आ रही है कि राजस्थान के तीन युवा चित्रकार साथी मुंबई की लोकप्रिय आर्ट गैलेरी नेहरु आर्ट सेंटर में अपनी कलाकृतियों का ग्रुप शो करेंगे। ये चितेरे अपने मौलिक काम को लेकर संघर्षरत मगर नवाचारी विवेक के साथ आगे बढ़ रहे हैं। वर्ली, मुंबई में हो रही इस 'आमद' शीर्षक शो को लेकर चर्चाएँ शुरू हो चुकी हैं। प्रदर्शनी की अवधि तेरह से उन्नीस अगस्त, 2013 तक रहेंगी।शो में शामिल हो रहे युवा चेहरों में चित्तौड़गढ़ से मुकेश शर्मा के साथ उदयपुर के शोधार्थी सुनील निमावत और शोधार्थी दीपिका माली जैसी संभावनाशील और उर्जावान चित्रकार हैं। तीनों की सात-सात कृतियों का प्रदर्शन होना है। शो को उदघाटन आदि की औपचारिकताओं से दूर रखा गया है। पहले भी कई शो को अंजाम दे चुके मुकेश अपने इस शो से बहुत उत्साहित हैं। शो देखने हेतु देशभर के लगभग आठ सौ छोटे-बड़े चित्रकारों को आमंत्रित किया गया है। इस शो में अपनी माटी ई-पत्रिका भी मिडिया पार्टनर की भूमिका में है।
You are cordially invited in a
Painting Exhibition
Aamad
A group show by Young
Artiste of Lack City
(13-19 August, 2013)
Nehru Art Centre Gallery, Worli
Mumbai
|
|
|
Publicity Partner : Apni Maati E-Magazine
Comments