Featured

स्पंदन ललित कला पुरस्कार ओडीसी नृत्यांगना बिंदु जुनेजा को


भोपाल

साहित्य और ललित कलाओं को समर्पित संस्था "स्पंदन" द्वारा स्थापित ललित कला पुरस्कार -2012  यशस्वी ओडीसी नृत्यांगना और कोरियोग्राफर सुश्री बिंदु जुनेजा को प्रदान किया जायेगा. उनका  चयन निर्णायक जूरी के सदस्यों वरिष्ठ संस्कृतिकर्मी श्री वसंत निर्गुणे, कला समीक्षक विनय उपाध्याय और मीडियाकर्मी-लेखक राजेश गनोदवाले की अनुशंसा पर किया गया है.पुरस्कार-सम्मान समीति की संयोजक उर्मिला शिरीष ने यह  जानकारी देते हुए बताया कि सुश्री जुनेजा को यह पुरस्कार दिसंबर में भोपाल में आयोजित सालाना अलंकरण समारोह में भेंट किया जायेगा.भारत सहित अनेक मुल्कों के प्रतिष्ठित मंचों पर अपनी   एकल और सामूहिक नृत्य प्रस्तुतियां दे चुकी बिंदु ने  प्रख्यात नृत्यांगना और गुरु श्रीमती माधवी मुदगल से ओडीसी का विधिवत प्रशिक्षण प्राप्त किया जबकि मूर्धन्य नृत्याचार्य पंडित केलुचरण महापात्र के मार्गदर्शन में अपनी विधा की बारीकियों का अध्ययन किया। 

भारतीय शास्त्रीय नृत्य को समग्रता में समझने की दृष्टि से सुश्री बिंदु ने ओडीसी के साथ ही भरतनाट्यम, कथकली और मोहिनीअट्टम शैलियों का भी गहरा अध्ययन किया है.आई .सी सी सी आर और दूरदर्शन की मान्य कलाकार सुश्री जुनेजा भोपाल में नृत्य अकादेमी "पर्ण" के माध्यम से नई पीढ़ी को ओडीसी का परंपरागत प्रशिक्षण दे रही है. उल्लेखनीय है कि चित्रकला और रंगकर्म के बाद नृत्य की विधा में स्पंदन का यह पहला पुरस्कार है।

Comments