Featured

प्रेस विज्ञप्ति:स्पिक मैके दस सदस्यीय दल जाएगा कलकत्ता

प्रेस विज्ञप्ति

स्पिक मैके दस सदस्यीय दल जाएगा कलकत्ता
स्पिक मैके का पहला वैश्विक अधिवेशन बीस से छब्बीस मई तक कलकत्ता में

चित्तौड़गढ़, 15 मई,2013

स्पिक मैके  चित्तौड़ के अध्यक्ष डॉ ए एल जैन के अनुसार इस छात्र आन्दोलन के छत्तीस वर्षों के इतिहास में पहली मर्तबा वैश्विक अधिवेशन का आयोजन आगामी बीस से छब्बीस मई तक कलकत्ता में हो रहा है।आन्दोलन में अभी तक इससे पहले अठाईस राष्ट्रीय अधिवेशन हो चुके हैं। विश्व भर के लगभग दस देशों के डेढ़ हजार प्रतिभागी पूरे सात दिन तक आई आई एम्,कलकत्ता में आश्रम जीवन का अनुभव लेंगे।अधिवेशन का उदघाटन भारत के राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी करेंगे।पहले दिन जानेमाने शहनाई वादक उस्ताद अली अहमद हुसैन, गायक पंडित अजय चक्रवर्ती, हिन्दुस्तानी शास्त्रीय गायिका विदुषी गिरिजा देवी और कथक सम्राट पंडित बिरजू महाराज अपनी प्रस्तुतियां देंगे।

चित्तौड़ स्कन्ध से भी इस आयोजन में माणिक के नेतृत्व में दस सदस्यीय दल भाग लेगा जिसमें राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य जे पी भटनागर, कॉलेज प्राध्यापक डॉ राजेंद्र कुमार सिंघवी, स्वतंत्र लेखक नटवर त्रिपाठी, यूनेस्को क्लब सचिव भावना शर्मा, शिक्षाविद मुन्ना लाल डाकोत, राष्ट्रपति सम्मान प्राप्त स्काउट सत्यनारायण शर्मा और कैलाश चन्द्र अहीर, फड़ चित्रकार सत्यनारायण जोशी, दिलीप जोशी शामिल हैं।इन सदस्यों को महोत्सव में प्रतिदिन कार्यशालाओं के ज़रिये विभिन्न कलाओं को सीखने के अवसर के साथ ही रोजाना देश के नामी कलाकारों के कार्यक्रमों को नजदीक से देखने-सुनने का मौक़ा मिलेगा। जहां प्रतिदिन योग,श्रमदान और निष्काम कर्म की भावना से प्रेरित माहौल में रहकर ये प्रतिभागी क्राफ्ट मेले में देश की विभिन्न लोक कलाओं को सीखेंगे वहीं क्लासिक फिल्मों की स्क्रीनिंग भी देखेंगे।सत्रह मई को रवाना होने वाला ये दल दस उनत्तीस मई तक चित्तौड़ लौटेगा।

डॉ ए एल जैन 
अध्यक्ष 

Comments