सकारात्मक वैज्ञानिक सोच की बहुचर्चित अनियतकालिक पत्रिका "धरती" का आगामी अंक जून तक प्रकाश्य है। यह अंक भारत की हिंदी पत्रकारिता विषय पर केन्द्रित किया जा रहा है। सभी रचनाकर्मी मित्रों से अनुरोध है कि वे स्वयं या अन्य साथियों का उत्कृष्ट सहयोग निम्न पते पर अविलम्ब भिजवाने का कष्ट करें।
शैलेन्द्र चौहान, संपादक-'धरती'
पी-1703 , जयपुरिया सनराइज ग्रीन्स,
अहिंसा खंड, इंदिरापुरम,
गाजियाबाद-201014
नोट - आपसे अनुरोध है कि अपनी रचनाएँ स्पीड पोस्ट या किसी अच्छे कूरियर से ही भेजें। साधारण डाक से भेजी रचनाएँ अब यहाँ पोस्ट ऑफिस तक ही महदूद रहती हैं वे भेजे जाने वाले के पते पर नहीं पहुँच पाती हैं।
रचनाएँ ई मेल से भी भिजवायी जा सकती हैं। फॉण्ट मंगल ही रखें।
मो. 07838897877
Comments