Featured

फ्लूट सिस्टर सुचिस्मिता और देबोप्रिया चित्तौड़गढ़ में

बांसुरी वादन से फेस्ट-2013 का आगाज़ होगा

चित्तौड़गढ़ 11 अप्रैल,2013 

स्पिक मैके चित्तौड़ द्वारा इस माह देश के पांच युवतम और नामचीन कलाकारों के लगभग दस कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।ये सभी कार्यक्रम फेस्ट और विश्व नृत्य दिवसीय कार्यक्रमों के हिस्से होंगे।अध्यक्ष डॉ ए एल जैन और आयोजन के संयोजक हरीश लड्ढा के अनुसार ये श्रृंखला चौदह अप्रैल को शुरू होगी।उदघाटन प्रस्तुति में आगामी रविवार सुबह ग्यारह बजे सैनिक स्कूल के शंकर मेनन  सभागार में सुश्री सुचिस्मिता और देबोप्रिया का बांसुरी वादन होगा।इनके साथ तबले पर शैलेन्द्र मिश्र संगत करेंगे।समारोह का सञ्चालन माणिक करेंगे।

सैनिक स्कूल के प्राचार्य ग्रुप केप्टन डी सी सिकरोडिया के अनुसार सुचिस्मिता और देबोप्रिया बांसुरी के पर्याय पंडित हरिप्रसाद चौरसिया की सुयोग्य शिष्यों में से हैं। इलाहबाद की पैदाईश इन कलाकारद्वय ने संगीत की शुरुआती शिक्षा स्वर्गीय पंडित भोलानाथ प्रसन्ना से और बाद में हरिजी से ली। प्रयाग संगीत समिति से संगीत प्रवीण ये बहनें आकाशवाणी की ग्रेडेड कलाकार हैं।सवाई गन्धर्व और सप्तक फेस्टिवल सहित देश-विदेश के तमाम बड़े समारोहों में वे अपनी प्रस्तियाँ दे चुकी हैं।भारत सरकार के मानव संसाधन मंत्रालय की स्कॉलरशिप पर वे हॉलेंड में पढ़ चुकी हैं।सन दो हजार आठ में देबोप्रिया को संगीत नाटक अकादमी का बिस्मिल्लाह खां युवा सम्मान  भी मिल चुका है।

स्पिक मैके राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य जे पी भटनागर के अनुसार इसी माह तेईस अप्रैल को मण्डफिया स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में प्राचार्य रोहित कुमार के निर्देशन में बिम्बा देवी और साथियों द्वारा सुबह ग्यारह बजे मणिपुरी नृत्य का आयोजन होना है। चौबीस अप्रैल सुबह नौ बजे सेन्ट्रल अकादमी सीनियर सेकंडरी स्कूल,सैंथी में पंडित तेजेन्द्र नारायण मजुमदार का सरोद वादन होगा।इनके साथ तबले पर शुभ महाराज संगत करेंगे।छब्बीस को भी इसी संस्थान में सुबह नौ बजे अमलजीत और साथियों द्वारा कथकली नृत्य प्रस्तुत किया जाएगा।इन दोनों कार्यक्रमों का निर्देशन प्राचार्य अश्र्लेश दशोरा और स्कूल समन्वयक  परेश नागर करेंगे।

इस श्रृंखला के आख़िरी आयोजनों में एक मई को पंडित बिरजू महाराज की शिष्या महुआ शंकर का कथक नृत्य सवेरे नौ बजे विशाल अकादमी सीनियर सेकंडरी स्कूल,गांधी नगर में निदेशक बी डी कुमावत और दिन में ग्यारह बजे केन्द्रीय विद्यालय,गांधी नगर में प्राचार्य ढ़ाकरिया के निर्देशन में कार्यक्रम होंगे।भटनागर ने सभी आयोजनों में संगीत रसिकों से भाग लेने की अपील की है।

Comments