Featured

प्रेस विज्ञप्ति:कथकली नृत्य के दो आयोजन चित्तौड़ में

प्रेस विज्ञप्ति

कथकली नृत्य के दो आयोजन चित्तौड़ में 
चित्तौड़गढ़ 25 अप्रैल,2013

स्पिक मैके चित्तौड़ शाखा द्वारा आयोज्य कार्यक्रमों में छब्बीस अप्रैल को दक्षिणी भारतीय शास्त्रीय नृत्य कला कथकली के युवा नर्तक कलामंडलम अमलजीत अपने छ: सदस्यों के साथ चित्तौड़ में दो प्रस्तितियाँ देंगे। स्पिक मैके अध्यक्ष डॉ ए एल जैन और सिरीज समन्वयक हरीश लड्ढा के अनुसार समस्त तैयारियां कर ली गयीं हैं।पंडित रविशंकर को समर्पित इन कार्यक्रमों में कथकली नृत्य के आयोजन अश्रलेश दशोरा और बी डी कुमावत के निर्देशन में संपन्न होंगे।हमारे देश में कथकली नृत्य के शिक्षण-प्रशिक्षण हेतु सालों से प्रयासरत संस्था कलामंडलम से निकले अमलजीत शुक्रवार को सुबह नौ बजे सेन्ट्रल एकेडमी में और ग्यारह बजे गांधी नगर स्थित विशाल एकेडमी में अपने कार्यक्रम देंगे।खासकर कथकली में मेकअप पर आधारित इस मुखौटेदार प्रस्तुति से विद्यार्थी प्रभावित होते हैं।मगर इसके पूरे प्रभाव का अनुभव करने के लिए बारीकी से आँखों की मुद्राओं पर नज़र रखनी होती हैं।


सचिव,स्पिक मैके

Comments