Featured

"कला समय" का विशेषांक "राग भवानी" लोकार्पित

भोपाल
श्रेष्ठ संपादन  और  प्रकाशन के लिए पुरस्कृत बहुप्रतिष्ठित सांस्कृतिक पत्रिका "कला समय" द्वारा हिंदी के मूर्धन्य कवि पंडित भवानी प्रसाद मिश्र के  जन्म शती प्रसंग पर प्रकाशित विशेषांक "राग भवानी" का लोकार्पण हाल ही रायपुर में आयोजित एक गरिमामय समारोह में हुआ. वरिष्ठ कला समीक्षक विनय उपाध्याय के संपादन में तैयार हुए इस  सचित्र दस्तावेजी अंक को छतीसगढ़ के राज्यपाल शेखर दत्त की मौजूदगी में प्रख्यात कवि-संस्कृतिकर्मी अशोक वाजपेयी, भवानीजी के सुपुत्र और ख्यात पर्यावरणविद  अनुपम मिश्र तथा कथाकार-कवि विनोद कुमार शुक्ल ने मिलकर किया.मध्य प्रदेश के साहित्यिक गौरव पंडित मिश्र की जन्म शताब्दी के निमित्त उनके जीवन और कृतित्व पर वृहद् सामग्री संजोने वाली "कला समय" देश की पहली और अकेली पत्रिका है. एक सौ छह पृष्ठों के इस अंक में कृष्ण दत्त पालीवाल,गिरिजा शंकर त्रिवेदी,प्रभाकर श्रोत्रिय,विजय बहादुर सिंह,रमेश दवे, राजेश जोशी,प्रेमशंकर रघुवंशी, अमिताभ मिश्र, अनुपम मिश्र, नंदिता मिश्र, श्रीराम परिहार,कश्मीर उप्पल, कैलाश मंडलेकर, उषा जायसवाल सहित कई लेखक चिंतकों के आलेख-संस्मरणों का समावेश किया गया है. 

Comments