प्रेस विज्ञप्ति
कथक नृत्यांगना महुआ शंकर एक मई को चित्तौड़ में
चित्तौड़गढ़ 30 अप्रैल,2013
कथक के पर्याय कलाविद पंडित बिरजू महाराज की शिष्या महुआ शंकर एक मई को चित्तौड़गढ़ में कथक की तीन प्रस्तुतियां देगी।सिरीज समन्वयक हरीश लड्ढा और स्पिक मैके चित्तौड़ के अध्यक्ष डॉ ए एल जैन के अनुसार लखनऊ घराने की इस युवा कलाकार के साथ पड़ंत और सह गायन में नुपूर शंकर, तबला वादक प्रांशु चतुरलाल और हारमोनियम वादक गुलाम वारिस शिरकत करेंगे।ये दल बुधवार सुबह नौ बजे गांधी नगर स्थित विशाल एकेडमी सीनियर सेकंडरी स्कूल, दिन में ग्यारह बजे केन्द्रीय विद्यालय के लिए जौहर भवन और शाम साढ़े पांच बजे सैनिक स्कूल के शंकर मेनन सभागार में प्रस्तुति देगा।सभी आयोजनों के हित समन्वय समिति बनाई गयी जिसमें बी डी कुमावत, डी एल सुरेडिया, डॉ आर एल ढाकरिया, आर एन मीणा, जे पी भटनागर और डी सी सिकरोरिया शामिल होंगे।
वर्ल्ड डांस सिरीज के इन समापन कार्यक्रमों में आ रहीं महुआ शंकर देश विदेश के बड़े गरिमामयी समारोहों में अपनी प्रस्तुतियां दे चुकी हैं।बिरजू महाराज से चौदह साल की उम्र से ही नृत्य सीख रही महुआ शंकर ने महाराज के नृत्य स्कूल कलाश्राम में भी सेवाएं दी हैं।श्रृंगार मणी उपाधी धारी महुआ चित्तौड़ में पहली बार आर ही हैं।उन्होंने गद्दार और देवदास फिल्म में नृत्य कौशल का परिचय दिया है।
सचिव,स्पिक मैके चित्तौड़गढ़
वर्ल्ड डांस सिरीज के इन समापन कार्यक्रमों में आ रहीं महुआ शंकर देश विदेश के बड़े गरिमामयी समारोहों में अपनी प्रस्तुतियां दे चुकी हैं।बिरजू महाराज से चौदह साल की उम्र से ही नृत्य सीख रही महुआ शंकर ने महाराज के नृत्य स्कूल कलाश्राम में भी सेवाएं दी हैं।श्रृंगार मणी उपाधी धारी महुआ चित्तौड़ में पहली बार आर ही हैं।उन्होंने गद्दार और देवदास फिल्म में नृत्य कौशल का परिचय दिया है।
सचिव,स्पिक मैके चित्तौड़गढ़
Comments