Featured

कविता ठाकुर की कथक कार्यशालाएं चार फरवरी से

प्रेस विज्ञप्ति
कविता ठाकुर की कथक कार्यशालाएं चार फरवरी से 
चित्तौड़गढ़ 3 फरवरी,2013

स्पिक मैके की चित्तौड़ शाखा द्वारा चार से आठ फरवरी तक नगर और आसपास के इलाके के सरकारी विद्यालयों में कत्थक कार्यशालाएं आयोजित करवाई जा रही हैं। राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य जे पी भटनागर ने बताया कि  दिल्ली की प्रसिद्द कथक गुरु कविता ठाकुर इन कार्यशालाओं को निर्देशित करगी। वे रोजाना दो प्रस्तुतियां देगी जिनमें विद्यार्थी नृत्य की आधारभूत बातें सीखने के साथ ही नृत्य अभिनय भी देख सकेंगे। चार फरवरी सोमवार को दिन में डेढ़ बजे उप्रावि प्रेम नगर स्कूल और दोपहर सवा तीन बजे उप्रावि कुम्भा नगर स्कूल में आयोजन होंगे। ये कार्यक्रम अध्यापक देवकीनंदन वैष्णव और प्रधानाध्यापक अशोक शर्मा के निर्देशन में होंगे।

आन्दोलन के अध्यक्ष डॉ ए एल जैन के अनुसार स्पिक मैके का पहला अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन आई आई एम् कोलकाता में आगामी 20 से 26 मई के बीच हो रहा है।जिसमें चित्तौड़ से भी लगभग पंद्रह साथी प्रतिभागिता निभायेंगे। इसी तरह आन्दोलन की गुरुकुल अनुभव योजना में भी 14 से 26 वर्ष के युवा हिस्सा ले सकते हैं।जिसमें उन्हें चुने जाने पर देश के किसी बड़े गुरु के साथ एक माह तक रहने आदि की समस्त व्यवस्थाएं निशुल्क उपलब्ध करवाई जायेगी। योजना में आवेदन की अंतिम तारीख सात फरवरी है।

अध्यक्ष 
डॉ ए एल जैन 

Comments