प्रेस विज्ञप्ति
रणिता डे की चार दिवसीय गायन कार्यशालाएं तीन दिसंबर से चित्तौड़ में
स्पिक मैके की चित्तौड़ शाखा के समन्वयक जे पी भटनागर ने बताया कि देश की उदीयमान शास्त्रीय गायिका रणिता डे तीन से छ: दिसंबर तक चित्तौड़ में रहेंगी और अपने गायन के प्रदर्शन के साथ ही सिखाएंगी भी।खासकर सरकारी विद्यालयों के लिए डिजायन किये गए इस मोड्यूल में रोजाना दो कार्यशालाएं होगी जहां पहले विद्यार्थियों को बेसिक ज्ञान दिया जाएगा और बाद के हिस्से में एक राग की प्रस्तुति द्वारा हमारी शास्त्रीय गायन की विरासत से एक परिचय कराया जाएगा।
सोमवार को आयोज्य प्रस्तुतियों का समन्वयन प्राचार्य कल्याणी दीक्षित और नन्द किशोर निर्झर करेंगे।सुबह ग्यारह बजे रणिता डे की पहली प्रस्तुति उमावि सिटी गर्ल्स स्कूल में होगी वहीं दूसरी प्रस्तुति दिन में एक बजे पाडन पोल स्थित पुरुषार्थी स्कूल में होगी।
डॉ ए एल जैन
अध्यक्ष
चित्तौड़गढ़ शाखा
Comments