Featured

स्पिक मैके हेरिटेज ट्रेन चित्तौड़ में छ: अक्टूबर को


प्रेस विज्ञप्ति 
स्पिक मैके आन्दोलन में पहली बार भारतीय रेलवे के साथ संयुक्त तत्वावधान में हेरिटेज ट्रेन नामक कार्यक्रम बनाया है। 28 सितम्बर से सात अक्टूबर तक चलने वाली ये यात्रा एक अभिनव प्रयास है। आन्दोलन से जुड़े एक हज़ार विद्यार्थी इस छात्र आन्दोलन के संस्थापक डॉ किरण सेठ और आयोजन समन्वयक हर्ष नारायण के निर्देशन में भ्रमण कर रहे हैं। दल की यात्रा का ज्यादातर हिस्सा राजस्थान और गुज़रात राज्य में हैं।दिल्ली से चली इस ट्रेन के सभी यात्री उदयपुर से चित्तौड़ दुर्ग पर भ्रमण करने हेतु छ: अक्टूबर को सुबह बसों से आयेंगे।

चित्तौड़ में भारतीय पुरातत्व विभाग के सहयोग से स्पिक मैके की स्थानीय शाखा के स्वयंसेवक उनका स्वागत करने के साथ ही उन्हें दुर्ग के इतिहास से जुडी जानकारी देंगे। ये एक बहुत गहरे तक असर डालने वाली सांस्कृतिक यात्रा होगी। छात्र अजमेर, पुष्कर, माउंट आबू, द्वारिका,साबरमती आश्रम, उदयपुर, नाथद्वारा, हल्दी घाटी के बाद आखिर में चित्तौड़ की यात्रा करेंगे।चित्तौड़ शाखा के अध्यक्ष डॉ ए एल जैन और समन्वयक जे.पी.भटनागर के अनुसार इस यात्रा के स्वागत और डॉ. किरण सेठ के अभिनन्दन हेतु तैयारिया शुरू हो चुकी है।

डॉ ए  एल जैन 

Comments