श्रृद्धांजली:
आप सभी साथियों को सूचित करते हुए बहुत दुःख हो रहा है हमारे आन्दोलन की चित्तौड़ शाखा से सालों तक जुड़े रहे साथे डॉ जयेंद्र सिंह चौहान के पिताश्री योगेन्द्र सिंह जी नहीं रहे। चितौड़ स्पिक मैके परिवार दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता है।
भाई जयेंद्र और उनके छोटे भाई यादवेन्द्र का भी स्पिक मैके से बहुत जुडाव रहा है। इस आन्दोलन को कहीं न कहीं अप्रत्यक्ष रूप में स्व योगेन्द्र सिंह जी का भी सहयोग रहा इस बात का हमें पूरा भान हैं।हम शोक संतप्त परिवार को इस सदमें को सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए इश्वर को याद करते हैं।
डॉ ए एल जैन
स्पिक मैके चित्तौड़ शखा के लिए
Comments