राजस्थान
विश्वविद्यालय परिसर स्थित देराश्री शिक्षक सदन के सभागार में यह अधिवेशन
संपन्न होगा। इस अवसर पर सभागार को प्रलेस के दिवंगत महासचिव और प्रख्यात
आलोचक स्व. कमला प्रसाद के नाम पर ''कमला प्रसाद सभागार'' का नाम दिया
गया है। अधिवेशन के उपरांत सायंकाल 5 बजे रवींद्र मंच पर 'परिष्कार
महाविद्यालय' के विद्यार्थियों द्वारा ''आज़ादी'' नाटक का मंचन भी किया
जाएगा। अधिवेशन में आप सभी रचनाकार, पाठक और सह्रदय साथी सादर आमंत्रित
हैं।
Comments