रायगढ़
छतीसगढ़ में रायगढ़ इप्टा द्वारा भारतेंदु नाट्य अकादमी के भूतपूर्व निदेशक और विलुप्तप्राय लोकनाट्यों भांड बुंदेलखंड के तालबद्ध आर्ट पई दंडा को प्रेक्षागृही पहचान प्रदान करने वाले वरिष्ठ रंग निर्देशक और अभिनेता जुगल किशोर को चतुर्थ शरदचंद्र वैरागकर सम्मान दिये जाने की घोषणा की गयी है। इस सम्मान के लिये चयनित सम्मान समिति के सदस्य में शामिल हैं कथाकार,नाटककार और नाट्य समीक्षक ह्र्षीकेश सुलभ, रंग समीक्षक और आलोचक सत्यदेव त्रिपाठी, इप्टा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के राकेश, रायगढ इप्टा के दो सदस्य अजय आठले और विनोद बोहिदार।
रायगढ़ इप्टा पिछले अठारह वर्षों से जनसहयोग के माध्यम से निरंतर पांच दिवसीय राष्ट्रीय नाट्य समारोह आयोजित कर रही है जिसमें देश भर की जानी-मानी रंग संस्थायें शिरकत कर चुकी हैं। इस वर्ष यह समारोह २६ नवंबर से ३० नवंबर को होगा जिसमें जुगल किशोर का ज़हाक, भोपाल के हम ग्रुप का हरदौल, संजय उपाध्याय के निर्माण कला मंच का धरती आबा, ओजस पुणे का ले मशालें, फ्लेम का लड़ी नज़रिया की प्रस्तुति होगी।
Comments