Featured

फड़ चित्रकारी और मीरा पर अध्ययन करेंगे अशोक जमनानी

होशंगाबाद 
केन्द्रीय साहित्य अकादेमी की ओर से दी जाने वाली ट्रवेल ग्रांट टू आथर्स के अंतर्गत देश के चुनिन्दा साहित्यकारों को अपने प्रदेश से इतर किसी अन्य प्रदेश में यात्रा के लिए ग्रांट दी जाती है.अपनी माटी के सम्पादक और लेखक साथी अशोक जमनानी के लिए यह अप्रत्याशित ही है कि उन चुनिन्दा साहित्यकारों में उनका नाम भी शामिल है.यह ग्रांट राजस्थान यात्रा के लिए दी जा रही है। संभवतया वे चित्तौड़ और उदयपुर की यात्रा करेंगे। साथ ही इस यात्रा में स्थानीय संस्कृतिकर्मियों से मिलने के साथ ही वे खासकर फड़ चित्रकारी और मीरा पर अध्ययन और इस क्षेत्र में सक्रीय साथियों से चर्चा भी करेंगे। 

Comments