Featured

रजनी के चित्रों की 'हिडन हार्मनी' दिल्ली में

भोपाल.
अनुभूति और प्रकृति की आपसदारी को अपने चित्रों में नई रंगत देने वाली भोपाल की प्रयोगधर्मी चित्रकार सुश्री रजनी धनेवार की कलाकृतियाँ आगामी ११ सितम्बर से दिल्ली की ललित कला दीर्घा में प्रदर्शित होने जा रही है. 'हिडन हार्मनी' शीर्षक इस नुमाईश का शुभारम्भ  जाने-माने कला समीक्षक और कवि  पद्मश्री केशव मलिक करेंगे.कागज़ पर बने २० चित्रों में रजनी की रचनात्मकता आकार में अन्तर्निहित अद्रश्य आकृतियों की तलाश करती दिखाई देती है.
अपने अनूठे सृजन के लिए रजनी मुम्बई आर्ट सोसाईटी और ,.आई.ऍफ़..सी.एस.नई दिल्ली धुमिमल आर्ट गेलरी पुरस्कार से सम्मानित की जा चुकी है.उन्हें मानव संसाधन मंत्रालय, नई दिल्ली की राष्ट्रीय फेलोशिप भी मिल चुकी है. हिडन हार्मनी के तहत रजनी के चित्र १७ सितम्बर तक दिली में देखे जा सकेंगे.


सूचना स्त्रोत


विनय उपाध्याय
('कला समय' जैसी गहरी जड़ों वाली कलावादी पत्रिका के साथ ही हालिया प्रकाशन से पाठकों के बीच सार्थक संवाद करती हुई रंगमंच की पड़ताल करती पत्रिका ' रंग संवाद' के सम्पादक हैं.भोपाल में रहते हुए देशभर में कला समीक्षक और जानकार उदघोषक के रूप में जाने जाते हैं.)
एमएक्स-135,ई-7 अरेरा कालोनी
भोपाल-462016
मोबाइल-9826392428

vinay.srujan@gmail.com

Comments