Featured

'कथन' को मिलेगा वनमाली सम्मान

  • समारोह भारत भवन में २९ सितम्बर को 


भोपाल. 

साहित्य और संस्कृति के लिए सामान रूप से सक्रिय 'वनमाली सृजन पीठ 'द्वारा साहित्यिक  पत्रकारिता के क्षेत्र में स्थापित पहला वनमाली स्मृति सम्मान दिल्ली से प्रकाशित बहुचर्चित हिंदी  पत्रिका 'कथन' को दिया जायेगा. २९ सितम्बर की शाम ६.३० बजे  भारत भवन में आयोजित एक गरिमामय समारोह में यह सम्मान अग्रणी पत्रकार-जनसत्ता के संपादक ओम थानवी और प्रसिद्द लेखिका तथा 'वर्तमान सहित्य' की संपादक डा. नमिता सिंह संयुक्त रूप से  'कथन' के संपादक रमेश उपाध्याय को  भेंट करेंगे. समारोह की अध्यक्षता ख्यात कथाकात-कवि और आईसेक्ट वि.वि. के कुलाधिपति संतोष चौबे करेंगे.सृजनपीठ के समन्वयक- कला समीक्षक विनय उपाध्याय के अनुसार वरिष्ठ कहानीकार शशांक, आलोचक मुकेश वर्मा और 

'प्रेरणा' के संपादक अरुण तिवारी भी बतौर वक्ता मौजूद रहेंगे. गौर तलब है कि हिंदी के ख्यात कथाकार शिक्षाविद स्व.जे.पी. चौबे 'वनमाली' के जन्म शताब्दी वर्ष में वनमाली सृजन पीठ ने साहित्यिक पत्रकारिता सम्मान की स्थापना की है. सामान के तहत इक्कीस हज़ार रूपये,प्रशस्ति और प्रतीक चिन्ह भेंट किये जायेंगे. सम्मान के लिए चयनित हिंदी मासिक 'कथन' ने अपने प्रकाशन के तीस बरसों में समकालीन साहित्य और संस्कृति के महत्वपूर्ण विमर्श  को निष्पक्ष मंच प्रदान किया है

सूचना स्त्रोत


विनय उपाध्याय
('कला समय' जैसी गहरी जड़ों वाली कलावादी पत्रिका के साथ ही हालिया प्रकाशन से पाठकों के बीच सार्थक संवाद करती हुई रंगमंच की पड़ताल करती पत्रिका ' रंग संवाद' के सम्पादक हैं.भोपाल में रहते हुए देशभर में कला समीक्षक और जानकार उदघोषक के रूप में जाने जाते हैं.)
एमएक्स-135,ई-7 अरेरा कालोनी
भोपाल-462016
मोबाइल-9826392428

vinay.srujan@gmail.com

Comments