हमारी चित्तौड़ शाखा के साल 2012 के स्पिक मैके ओरियंटेशन सौलह जुलाई को केलीबर अकादेमी सीनियर सेकंडरी स्कूल रेलवे कोलोनी से शुरू हुए।हमारे साथी हरीश लड्ढा ने वहाँ की प्राचार्या कविता जी आरोड़ा के सानिध्य में बच्चों को आज की संस्कृति से वाकिफ करवाते हुए स्पिक मैके कल्चर का ज्ञान कराया।उन्हें आन्दोलन की गतिविधियों से परिचित कराते हुए आगामी अधिवेशन की जानकारी भी दी।समय रहते हमें अपनी संस्कृति के बारे में पर्याप्त संवेदनशील होना चाहिए जैसी बात पर जोर देते हुए हरीश जी ने लगभग बीस मिनट इस तरह हमारी देश की इस युवा पीढ़ी से संवाद स्थापित किया।
Post Top Ad
सोमवार, जुलाई 16, 2012

SPIC MACAY Orientation in Caliber Academy,Chittorgarh
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Post Bottom Ad
Responsive Ads Here
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें