Featured

भागीरथ भार्गव की याद में एक कवि सम्मेलन


अलवर
भागीरथ भार्गव अलवर अंचल के ही नहीं समूचे राजस्थान प्रदेश के ख्यातिप्राप्त कवि थे.'साहित्य संगमअलवर के वेवर्षों तक सचिव रहे और अलवर की जाने कितनी ही प्रतिभाओं को भार्गव साहब ने निखारा और साहित्य-जगत में समोचित स्थान दिलाया. ५ अगस्त को उनकी याद में एक कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है.

Comments