अलवर
भागीरथ भार्गव अलवर अंचल के ही नहीं समूचे राजस्थान प्रदेश के ख्यातिप्राप्त कवि थे.'साहित्य संगम' अलवर के वेवर्षों तक सचिव रहे और अलवर की जाने कितनी ही प्रतिभाओं को भार्गव साहब ने निखारा और साहित्य-जगत में समोचित स्थान दिलाया. ५ अगस्त को उनकी याद में एक कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है.
Comments