इस आयोजन की भूमिका में साथी विनय उपाध्याय ने हमने बताया कि देशभर में हमारी इस अनूठी संगीत गायन परम्परा ध्रुपद में अभी तलक पुरुष गायकों का ही वर्चस्व रहा है डागर बंधुओं से लेकर गुंदेचा घराने तक.पहली बार एक सोच विचार के तहत इस आयोजन में देश की महिला कलाकारों को प्रस्तुत किया जाएगा जो ध्रुपद को सीख कर आगे बढ़ा रही हैं।.इस रूप में ये आयोजन अपने आप में एक बड़ा आयोजन है।.आलम ये रहा कि एक ख्यातिप्राप्त ध्रुपद गायिका असगरी बाई भी अपने रहते कोई महिला शिष्य तैयार नहीं कर पाई .ध्रुपद में महिलाओं का अवदान जैसे विषय पर चर्चा आगे बढाने के लिहाज़ से ये आयोजन मील का पत्थर .साबित होगा खासकर तब जब इस आयोजन को करवाने वाली संस्थाओं में -पंडित रमाकांत-उमाकांत गुंदेचा जैसे बड़े नामचीन और विद्वान गुरु शामिल हों।.-सम्पादक
DHRUPAD PARV
First Ever Festival of
"Female Dhrupad Singers and Players"
"Female Dhrupad Singers and Players"
Organized by
in collaboration with
Gurukul, Dhrupad Sansthan , Bhopal
4th to 7th July 2012 6.30 PM
at DOORADARSHAN KENDRA, BHOPAL
LIVE on DD Bharati
All are cordially invited.
विशेष::-मंच सञ्चालन::
कला समीक्षक विनय उपाध्याय
Comments