Featured

जगदीश किंजल्क को ‘राष्ट्रीय संवादश्री‘ सम्मान



भोपाल। अखिल भारतीय भाषा साहित्य सम्मेलन का चौवीसवाँ राष्ट्रीय अधिवेषन 2012, भोपाल में, 15 जुलाई 2012 को रोटरी सेवा भवन, बाणगंगा में सम्पन्न हुआ। अधिवेषन में देष के कौने कौने से आये अनेक भाषाओं के विद्वानों ने भाग लिया। इस अवसर पर प्रसिद्ध साहित्यकार एवं राष्ट्रीय ख्याति की साहित्यक पत्रिका ‘दिव्यलोक‘ के संपादक श्री जगदीष किंजल्क को ‘राष्ट्रीय संवाद श्री‘ सम्मान से अलंकृत किया गया। यह सम्मान साहित्यिक पत्रकारिता के माध्यम से सृजनात्मक प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने, पूर्ववर्ती एवं समकालीन साहित्य के प्रकाषन तथा साहित्यिक प्रवृत्तियों पर राष्ट्रीय स्तर के साहित्यकारों एवं समालोचकों के मध्य सार्थक संवाद स्थापित करने हेतु तथा अतिविषिष्ट एवं अविस्मरणीय योगदान हेतु प्रदान किया जाता है। श्री किंजल्क को यह सम्मान श्री सतीष चतुर्वेदी, डॉ. पोथु कुची सांवाषिवाराव, श्री मुकेष नायक, प्रो. मूलाराम जोषी एवं श्री महेष श्रीवास्तव ने प्रदान किया। श्री जगदीष किंजल्क अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति के अम्बिका प्रसाद दिव्य स्मृति प्रतिष्ठा पुरस्कारों के संयोजक-संचालक भी हैं।


(श्रीमती राजो किंजल्क)
प्रबंध संचालक, ‘दिव्यालोक‘

Comments