Featured

प्रेस विज्ञप्ति -स्पिक मैके की प्रिंसिपल मीट-2012 आयोजित

स्पिक मैके की प्रिंसिपल मीट-2012 आयोजित




चित्तौड़गढ़ 
देश के जानेमाने सांस्कृतिक छात्र आन्दोलन स्पिक मैके की गतिविधियाँ फिर से शुरू हुयी है। हाल ही जून माह में सुरथकल में संपन्न इसके राष्ट्रीय अधिवेशन से लौटे दस सस्दयीय दल ने नवमनोनित कार्यकारिणी के निर्देशन में काम आरम्भ किया है। पंद्रह जुलाई को सुबह दस से बारह बजे तक अध्यक्ष डॉ.ए .एल.जैन के निवास पर आयोजित प्रिंसिपल मीट-2012  में नगर की लगभग तीस शैक्षणिक संस्थाओं ने प्रतिभागिता निभाई। शुरुआती आपसी परिचय के बाद ही जिला कोषाधिकारी और स्पिक मैके  के पुराने कार्यकर्ता हरीश लड्ढा  के निर्देशन में हुए इस आयोजन के बहाने एक बार फिर इस वर्ष की तमाम सांस्कृतिक गतिविधियों को लेकर सामूहिक विमर्श किया गया।

एक छात्र आन्दोलन के विभिन्न मोड्यूल के ज़रिये हम अपने नगर के विद्यार्थियों को किस तरह से बेहतर वातावरण और अपनी विरासत का ज्ञान दे सकें जैसी सभी बातों पर खुलकर चर्चा हुयी। वरिष्ठ सलाहकार डॉ.एम .बी. बक्षी की अध्यक्षता में हुए इस वार्षिक मगर ज़रूरी कार्यक्रम में सभी संस्था प्रधानों और प्रबंधक साथियों ने आने वाले समय में बेहतर ढंग से कुछ सार्थक प्रोग्राम करने का मानस व्यक्त किया। इस चिंतन बैठक में शाखा समन्वयक जे.पी.भटनागर ने  विभिन्न अधिवेशनों के बारे में जानकारी दी। इस बीच वितरित प्रचार सामग्री पर बात करते हुए नवमनोनित सचिव माणिक  ने आन्दोलन के वर्तमान स्वरुप और समय के साथ हो रहे बदलाव में स्पिक मैके  के ज़रिये पूरी की जा सकने वाली योजनाएं सामने रखी।

आखिर में सभी प्रतिभागियों ने अपने सुझाव आदि से खुला सत्र आयोजित किया। इस आयोजन में युवा सदस्य  ऋतू शर्मा, कोषाध्यक्ष रजनीश साहू, कोमल जोशी,आशुतोष जैन, सीमा जोशी की सक्रीय  भूमिका रही।अध्यक्ष डॉ.ए .एल.जैन के अनुसार आगामी 21-22 जुलाई को आबू रोड में आयोज्य राज्य अधिवेशन में नगर के लगभग पच्चीस सदस्य भाग लेंगे। जहां पंडित शिव कुमार शर्मा का संतूर वादन,विदुषी रमा वैध्यनाथान का भरतनाट्यम,पंडित विश्व मोहन भट्ट का मोहन वीणा वादन और रणीता  डे  का हिन्दुस्तानी शाश्त्रीय गायन होगा।

आगामी समय में स्पिक मैके  नगर में इस आन्दोलन अरसे से जुडी हुयी चयनित संस्थाओं में स्पिक मैके  यूनिट बनाने जा रही है जिनके ज़रिये आगामी छात्र  केन्द्रित गतिविधिया पूरी होगी।जल्द ही सदस्यता अभियान,हेरिटेज वोंक  और स्नेह मिलन समारोह भी आयोजित किये जायेंगे।

स्पिक मैके प्रिंसिपल मीट-२०१२  में शिरकत करने वाले संस्था प्रधानों में नन्द किशोर निर्झर,अनिल सिंह राठौड़,संजय गुप्ता,सुरेश शर्मा,मीना रागानी,कविता आरोड़ा,कल्याणी दीक्षित,डॉ.श्रीपाल सुथार,अश्रलेश दशोरा और स्कूली प्रबंधन से जुड़े साथियों में जी.एन.एस.चौहान,डॉ.गौतम कुकड़ा,परेश नागर,रुपेश कलंत्री,शरद गंगवार,मुन्ना लाल डाकोत,भानु माथुर,इन्द्रजीत सिंह आरोड़ा,डॉ.के.एस.कंग ,डॉ.ओ.पी.शर्मा,भास्कर रेड्डी,वी.बी.चतुर्वेदी,शांति लाल तेली शामिल थे .
हरीश लड्ढा 
आयोजन सूत्रधार 
स्पिक मैके  चित्तौड़गढ़ 

Comments