Featured

कुमार अनुपम को 2011 का 'भारत भूषण अग्रवाल स्मृति पुरस्कार'

युवा कवि कुमार अनुपम को 2011 का 'भारत भूषण अग्रवाल स्मृति पुरस्कार' दिया गया है। यह पुरस्कार उनकी कविता 'कुछ न समझे खुदा करे कोई' पर दिया गया । यह कविता कवि गिरिराज किराडू के संपादन में उनकी वेब पत्रिका 'प्रतिलिपि' में नवम्बर 2011 में प्रकाशित हुई है। इस वर्ष की निर्णायक सुप्रतिष्ठित कवयित्री अनामिका है। एक अनुपम कवि को बधाई और प्यार। अनामिका जी और गिरिराज का आभार। अनुपम को 2011 में पहला 'कविता समय युवा सम्मान' प्राप्त है।

Comments