Featured

14 वां आचार्य निरंजननाथ सम्मान कहानी विधा पर


कांकरोली
आचार्य निरंजननाथ स्मृति सेवा संस्थान के सहयोग से सुप्रसिद्ध साहित्यकार एवं राजस्थान साहित्य अकादमी के पूर्व अध्यक्ष आचार्य निरंजननाथ की स्मृति में साहित्यिक पत्रिका 'संबोधन' द्वारा प्रतिवर्ष दिया जाने वाला सम्मान इस वर्ष कहानी विधा पर दिया जाएगा.पुरस्कृत रचनाकार को इक्यावन हज़ार रुपये नकद,शाल,स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र भेंट किया जाएगा.इस अखिल भारतीय पुरस्कार हेतु गत पांच वर्षों ,2007 से 2011, में प्रकाशित कहानी विधा पुस्तक की तीन प्रतियां लेखक,प्रकाशक या कोई भी शुभचिंतक भिजवा सकता है. प्रविष्टियाँ 31 अगस्त 2012 तक ही स्वीकार की जा सकेंगी. ज्ञातव्य है कि राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष रहे कवि, लेखक और यात्रा संस्मरणकार आचार्य निरंजननाथ का यह जन्मशताब्दी वर्ष भी है.


योगदानकर्ता / रचनाकार का परिचय :-
क़मर मेवाड़ी 
सम्पादक,संबोधन
कांकरोली,जिला राजसमन्द 
मोब- 09829161342
SocialTwist Tell-a-Friend

Comments