Featured

डॉ.ए.एल.जैन बने स्पिक मैके अध्यक्ष

प्रेस विज्ञप्ति

चित्तौड़गढ़.बहुत लम्बे समय स्पिक मैके चित्तौड़ शाखा की पिछले दिनों संपन्न कोर बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय हुए.पूर्व अध्यक्ष बी.डी. कुमावत के अनुसार बी कार्यक्रमों की संख्या को कुछ कम करते हुए उन्हें बेहतर तरीके से करने के प्रयास किए जाएंगे.सरकारी स्कूलों में खासी संख्या में हुए आयोजनों को भी आगे बढ़ाएंगे.अब अप्रैल माह से शुरू नए सत्र में अध्यक्ष शिक्षाविद डॉ. ए. एल.जैन होंगे.साथ ही समन्वयक के रूप में जे.पी.भटनागर सेवाएं देंगे.बाकी इक्कीस सदस्यीय कार्यकारिणी जल्दी ही घोषित जाएगी.बैठक में आए वरिष्ठ सदस्य हरीश लड्ढा के अनुसार आगामी अठाईस मई से तीन जून तक एन.आई.टी.,सुरतकल,कर्नाटक में  आयोज्य राष्ट्रीय अधिवेशन में चित्तौड़ से दस प्रतिभागी हिस्सा लेंगे.

नवमनोनित अध्यक्ष डॉ. ए.एल.जैन के अनुसार इस माह से ही शहर में विश्व नृत्य श्रृंखला के तहत पांच आयोजन प्रस्तावित हैं.अभी तक बनी योजना के अनुसार आगामी बारह तारीख को गुरुबानी गायक प्रो..अलंकार सिंह,उन्नीस को युवा कथक नर्तकी मोनिसा नायक,बाईस को वरिष्ठ मोहिनीअट्टम नृत्यांगना कलामंडलम लीलाम्ना चित्तौड़ आएंगी.इसी तरह पचीस को जानी मानी भारतनाट्यम नृत्यांगना गीता चंद्रन और  अंत में सताईस को हिन्दुस्तानी शात्रीय गायक ओंकार श्रीकांत दादरकर अपनी प्रस्तुतियां देंगे.ये तमाम कार्यक्रम सभी  के लिए हैं.आयोजन स्थल और समय आदि की जानकारी जल्द ही देंगे.अगले माह वरिष्ठ सलाहकार समूह की भी एक बड़ी बैठक आयोज्य है जिसमें आगे की रूपरेखा पर विचार किया जाएगा.

माणिक
स्पिक मैके चित्तौड़ के लिए

Comments