Featured

बैतूल आरटीआई फोरम गठित

रामकिशोर पंवार अध्यक्ष, संजीव डफरे महासचिव बने
बैतूल , आरटीआई कानून के तहत जिले की विकास की गतिविधियों में व्यापत भ्रष्ट्राचार को उजागर करने वाले जागरूक आरटीआई से जुड़े सक्रिय कार्यकत्र्ताओं की जिला स्तरीय बैठक सर्किट हाऊस में सम्पन्न हुई। जिले भर से आए सक्रिय आरटीआई कार्यकत्र्ताओं ने सर्व सम्मति से जिले भर के  सक्रिय आरटीआई कार्यकत्र्ताओं के अधिकारों की सुरक्षा एवं उनकी जानमाल की सुरक्षा को लेकर चिंतन एवं मनन कर सर्व सम्मति से एक जिला स्तर पर फोरम के गठन की सहमति बनाई। 

वरिष्ठ आरटीआई कार्यकत्र्ता श्री नामदेव उबनारे की अध्यक्षता एवं वरिष्ठ पत्रकार रामकिशोर पंवार के आतिथ्य में सम्पन्न हुई बैठक  में रामकिशोर पंवार को जिलाध्यक्ष , श्री रामदास पाटील , तुलसी नागले , सुनील भूसारी , राकेश रघुवंशी उपाध्यक्ष , संजीव डफरे महासचिव , विनोद परिहार , पवन मालवीय, दीपक देशमुख सचिव , नामदेव उबनारे संगठनमंत्रीजितेन्द्र बाथरी, सुरेश रामपुरे , घनश्याम नामदेव , प्रदीप विजयकर  जिला मंत्री , प्रदीप चौकीकर कोषाध्यक्ष , संजय शुक्ला , सुखराम पण्डागरे , विधिक सलाहकार , संजू उइके , नवीन कुमार वर्मा , जितेन पंवार , संतोष प्रजापति , संतोष सराठे ,टीकाराम मण्डले , को जिला कार्यकारिणी में शामिल किया गया है।  फोरम की जिला इकाई की पहली बैठक में निर्णय लिया गया है कि पूरे जिले में संगठन के गठन की जवाबदेही नामदेव उबनारे को सौपी गई। श्री नामदेव तहसील एवं विकासखण्ड स्तर पर फोरम का गठन करेगें। 

बैठक में निर्णय लिया गया कि जिले भर के पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्य तथा विकासखंड स्तर के पदाधिकारियों के साथ जिला मुख्यालय पर एक दिवसीय कार्यक्रम आयोजित करेगा। इस दौरान सभी आरटीआई कानून के तहत समयावधि में जानकारी उपलब्ध करवाने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई , सभी सक्रिय कार्यकत्र्ताओं एवं पदाधिकारियों के सामुहिक बीमा तथा उनकी जान माल की सुरक्षा के लिए जिला कलैक्टर एवं पुलिस अधिक्षक से मुलाकात की जाएगी। आरटीआई कार्यकत्र्ताओं को केन्द्र सरकार की मंशा के अनुरूप सहयोग करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सूचि तैयार करके केन्द्र सरकार एवं केन्द्रीय एवं राज्य सूचना आयोग को भेजी जाएगी। जिले भर के आरटीआई कार्यकत्र्ता प्रतिमाह बैठक में माहवार प्राप्त जानकारी की समीक्षा भी करेगा।

Comments