Featured

डॉ. निर्मला शर्मा ‘साहित्य रत्न‘ उपाधि से अलंकृत


बांसवाड़ा
जानी-मानी साहित्यकार एवं चिंतक डॉ. निर्मला शर्मा को महाराष्ट्र हिन्दी संस्थान की ओर सेसाहित्य रत्नउपाधि से अलंकृत किया गया है।संस्थान के अध्यक्ष डॉ. अनिलकुमार राठौड़ एवं सचिव डॉ. संतोषकुमार यशवंतकर ने बताया कि डॉ. निर्मला शर्मा को सुदीर्घ हिन्दी सेवा, साहित्य एवं शिक्षा तथा सृजनात्मक क्षेत्र में विशिष्ट उपलब्धियों और श्रेय अर्जित करने पर यह उपाधि प्रदान कर सम्मानित किया गया है।उल्लेखनीय है कि डॉ. निर्मला शर्मा की राजस्थान एवं देश के हिन्दी जगत में विशिष्ट पहचान है। शिक्षा और साहित्य के क्षेत्र में उनकी कई पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं तथा प्रदेश एवं देश की प्रतिष्ठित पत्र-पत्रिकाओं में लेखन के साथ ही ओजस्वी मंच संचालक के रूप में उनकी विशिष्ट पहचान है। 

तीन दशकों से हिन्दी साहित्य की निरन्तर सेवा कर रही डॉ. निर्मला शर्मा के निर्देशन में पांच शोधार्थियों को पीएच.डी. की डिग्री मिल चुकी है जबकि तीन शोधार्थी उनके निर्देशन में इन दिनों पीएच.डी. कर रहे हैं।बांसवाड़ा के श्री गोविन्द गुरु राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय से हिन्दी विभागाध्यक्ष के पद से निवृत्त डॉ. निर्मला शर्मा इन दिनों लियो कॉलेज में प्राचार्य के पद पर सेवाएं प्रदान कर रही हैं।

Comments