Featured

‘हिंदी का वैश्विक परिप्रेक्ष्य’ विषय पर विचार गोष्टी


भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद और प्रवासी दुनिया के तत्वावधान में अक्षरम् द्वारा ‘हिंदी का वैश्विक परिप्रेक्ष्य’ विषय पर विचार गोष्टी एवं ब्रिटेन, नेपाल एवं सूरीनाम जा रहे हिंदी एवं सांस्कृतिक अधिकारियों का विदाई कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 18 फरवरी, शनिवार को सायं 5 : 30 बजे संगोष्ठी कक्ष,  आजाद भवन,  आई.सी.सी.आर,  आई.टी.ओ,  दिल्ली में किया जा रहा है।कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार  राहुल देव जी करेंगे। भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद के महानिदेशक श्री सुरेश गोयल जी मुख्य अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में विद्यमान रहेंगे।

प्रो. सुरेंद्र गंभीर कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रुप में गोष्ठी को सम्बोधित करेंगे। डॉ. धनंजय, डॉ. श्रीमती विजया गंभीर, अमेरिका से श्रीमती अनिता कपूर तथा उजबेकिस्तान से गुल्येरा शेमांतोवा विशिष्ट अतिथि के रुप में कार्यक्रम की गरिमा बढ़ायेंगे।इस अवसर पर हिंदी एवं संस्कृति अधिकारी, विनोद कुमार को ब्रिटेन, डॉ. मोहनचंद्र बहुगुणा को नेपाल और अमरजीत सिंह को सूरीनाम में पदस्थापन के लिए चयनित होने पर अभिनंदन भी किया जाएगा।

नीतिश कुमार
उप-सम्पादक
प्रवासी दुनिया.कॉम

Comments