Featured

'दस गाँव की बातें' पत्रिका के प्रवेशांक हेतु रचनाएं आमंत्रित


नंदकिशोर कुशवाहा जी ने ग्रामीण विकास पर आधारित एक मासिक पत्रिका दस गाँव की बातें को प्रारंभ किया है पत्रिका का पंजीयन हो चुका  है जल्द ही इसका पहला अंक प्रकाशित होगा.पत्रिका का पहला अंक मार्च में प्रकाशित होगा.आपने हमेशा छोटी पत्रिकाओं को सहारा दिया है.यह पत्रिका भी आपसे सहारे की उम्मीद करती है .पत्रिका का उद्देश्य ........... देश के सभी राज्यों के गाँव की बातो के माध्यम से ग्रामीण विकास की नई संभावनाओ को तलाशना एवं उस पर विचार व अनुसन्धान करना.संपादक होंगे नन्द किशोर कुशवाहा ,जिनसे संपर्क का पता निम्न है_
.
नरसिम्हपुर,
मध्य प्रदेश , मो .8269818112
ई मेल .nandkishor.kushwaha44@gmail.com

ग्रामीण विकास पर आधारित मासिक पत्रिका दस गाँव की बातें के मार्च अंक हेतु आप ग्रामीण विकास पर आधारित कोई लेख, अपने गाँव की बातें ,कोई कहानी या कविता,ई मेल से भेज सकते है .रचना पीडीऍफ़ फार्मेट में भेजे.
सूचना स्त्रोत:--अशोक कुमार पटेल
(सहायक संपादक ,दस गाँव की बातें)

Comments

Anonymous said…
dhnyabad
Anonymous said…
dhanyabad